Wednesday 2 May 2018

खैर

google से ली गयी
जला दिया,दफना दिया,बहा दिया
फिर भी पैदा होते रहते हो; हे शैतान
तुम किस धर्म से हो ?

तुम पुछ रहे हो तो बतला रहा हूँ मैं
जूं तक मगर रेंगने वाली नहीं
मेरे आखिरी वक्त पर
मेरे मृत शरीर पर तुम
थोंप ही दोगे तथाकथित धर्म अपना.

सुनो! मानवता रही है मुझ में
सच को सच कहा है, खैर
भैंस के आगे बीन क्यों बजाऊं-
तुम एक दायरे में हो
आभासीय स्वतन्त्रता लिए हुए.

मेरा मुझ में निजत्व है शामिल
घृणा है इस गुलामी से
अब ना कहूँ कि किस धर्म से हूँ
थोडा कद बड़ा है मेरा
इंसान हूँ मगर
तुम तो शैतान कहो मुझे
ये तो मन की मन में रहेगी तेरे
कि भविष्य में ना कोई मेरी पदचाप ही बचे
ना तुम्हारा धर्म बाँझ हो.

 By-
रोहित

25 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (04-05-2018) को "ये क्या कर दिया" (चर्चा अंक-2960) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शुक्रवार 04 मई 2018 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर रचना!!!

    ReplyDelete
  4. हर बार रूप बदल-बदलकर पैदा होता रहता है इंसान।

    ReplyDelete
  5. भविष्य में ना कोई मेरी पदचाप ही बचे
    ना तुम्हारा धर्म बाँझ हो....
    एकदम गंभीरता से, हर पंक्ति को ध्यान से समझकर पढ़ने पर इस कविता में छिपे गंभीर भाव से साक्षात्कार होता है जो कि असाधारण है....
    जला दिया,दफना दिया,बहा दिया
    फिर भी पैदा होते रहते हो; हे शैतान
    तुम किस धर्म से हो ?
    लिखते रहें रोहितास जी। हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बस आप जैसे पाठक ही चाहिए मुझे।

      आपका बहुत बहुत धन्यवाद
      आते रहिएगा

      Delete
  6. बेहतरीन सृजन...,बहुत कुछ सोचने को प्रेरित करता हुआ.

    ReplyDelete
  7. जला दिया,दफना दिया,बहा दिया
    फिर भी पैदा होते रहते हो; हे शैतान
    तुम किस धर्म से हो

    बेहद तीखे तेवर से शुरु की गयी रचना का स्वाद थोड़ा कड़वा सही पर सारयुक्त भाव के मिठास ने कितना सार्थक संदेश दिया है...बहुत सराहनीय...वाह्ह्ह👌
    आपकी कविता के सम्मान में-
    किसी भी जाति धर्म का होने से पहले
    तुम एक सच्चा इंसान बनो
    दया,प्रेम का पावन दीप जलाओ
    मनुष्यता का अभिमान बनो

    ReplyDelete
  8. वर्तमान संदर्भ की गम्भीरता को अभिव्यक्त करती सारगर्भित, विचारणीय प्रस्तुति।
    बधाई एवं शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर रचना है रोहित जी

    ReplyDelete
  10. सच कहा कि शैतान का कोई मजहब नहीं होता.बहुत सुन्दर सृजन रोहितास जी. बधाई

    ReplyDelete
  11. मेरा मुझ में निजत्व है शामिल
    घृणा है इस गुलामी से
    अब ना कहूँ कि किस धर्म से हूँ
    थोडा कद बड़ा है मेरा
    इंसान हूँ मगर
    तुम तो शैतान कहो मुझे
    ये तो मन की मन में रहेगी तेरे
    गूढ़ अर्थ लिए गंभीर भावो से सजी शानदार अभिव्यक्ति..... किसी धर्म, जाति से विलग मानवता का संदेश देतीभावपरक रचना....
    वाह!!!

    ReplyDelete
  12. अनुपम सृजन ....

    ReplyDelete
  13. जिसका निजत्व सचेत है वह धर्म का अंधानुगामी नहीं होता मानवीयता उसके लिये सर्वाधिक महत्व रखती है.

    ReplyDelete
  14. ऐ मुलहिद ज़रा सी हम्दो-सना रखते,
    क़ब्र तक जाने की फिर तमन्ना रखते..,
    वसीयत न मुसद्दिक़ न कोई मुरब्बी,
    ढोने वाले तिरी मैय्यत को कहाँ रखते..,

    ReplyDelete
  15. आज के दौर में इंसान शैतान ही साबित किये जाते हैं ... और शैतान मजहब के अनुसार पहचाने जाते हैं ....

    ReplyDelete
  16. चिंतनपरक सुन्दर , सार्थक रचना , बधाई !

    ReplyDelete

  17. सुनो! मानवता रही है मुझ में

    सच को सच कहा है, खैर

    भैंस के आगे बीन क्यों बजाऊं-

    तुम एक दायरे में हो

    आभासीय स्वतन्त्रता लिए हुए.-------!!!!



    समाज का सच कितना भी कडवा क्यों ना हो , कवि अपना धर्म कभी नहीं छोड़ते | अदृश्य समाजघाती ताकतें जो अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए समाज को मिटाने में गुरेज नहीं करती उन्हें निर्भीकता से आइना दिखा ती रचना के लिए आप बधाई के पात्र हैं आदरणीय रोहित जी |बहुत ही विचारणीय रचना के लिए साधुवाद |


    ReplyDelete
  18. जला दिया,दफना दिया,बहा दिया
    फिर भी पैदा होते रहते हो; हे शैतान
    तुम किस धर्म से हो ?...बहुत सुंदर सृजन
    सादर

    ReplyDelete
  19. जला दिया,दफना दिया,बहा दिया
    फिर भी पैदा होते रहते हो; हे शैतान
    तुम किस धर्म से हो ?...बहुत सुन्दर सृजन
    सादर

    ReplyDelete
  20. वाह गहरे भावों का उद्घाटन,हर मानसिक बेड़ी तोड़ने का खुला आह्वान करती तीखी पर खरी अभिव्यक्ति मानवता से दूर करे वो कैसा धर्म वाह अप्रतिम अद्भुत।

    ReplyDelete
  21. Rohit jigar... apke channel pe hazri lagane aya tha...very impressed with your work. Keep up the good work. Long live the love of people for spreading love!

    ReplyDelete